Pithoragarh agniveer bharti update: अग्निवीर भर्ती मे एक फार्म पर दो पद के लिए कर सकेंगे आवेदन, फरवरी के अंत तक आ सकती है भर्ती….
Pithoragarh agniveer bharti update: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही पिथौरागढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती आने वाली है जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है बताया जा रहा है कि इस बार इच्छुक अभ्यर्थी एक फार्म पर दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके तहत उन्हें शारीरिक परीक्षा केवल एक बार ही देनी होगी जबकि लिखित परीक्षाएं दो बार संपन्न कराई जाएगी। ये भर्ती फरवरी माह के अंत तक आ सकती है जिसकी लिखित परीक्षा अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बंपर भर्ती युवा हो जाए तैयार ….
Pithoragarh agniveer bharti aplication बता दें पिथौरागढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है जिसमे नई व्यवस्था के तहत अहम बदलाव हुए है। दरअसल इस व्यवस्था के तहत पहले आवेदकों को केवल एक पद के लिए आवेदन करने की अनुमति थी जिसे इस बार युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी तकनीशियन, ट्रेडमैन और क्लर्क के जैसे किसी भी दो पदों के लिए एक साथ आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand post office bharti: उत्तराखण्ड 10 वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती
Pithoragarh army bharti rally हालांकि प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षाएं देनी होगी लेकिन शारीरिक परीक्षा केवल एक ही बार देनी होगी जिसका लाभ उन उम्मीदवारों को मिलने वाला है जो लिखित परीक्षा में एक बार असफल होते है और दूसरी परीक्षा में सफल होने पर उन्हें भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए सेना के मुख्यालय की ओर से फरवरी के अंत में कार्यक्रम का नोटिफिकेशन व आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसकी लिखित परीक्षा अप्रैल में होगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के युवक www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए दसवीं की मार्कशीट में खुद का नाम दर्ज, जन्मतिथि ,माता-पिता का नाम ही उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज नाम के आधार पर आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें- Sainik school Admission Process: सैनिक स्कूल में ऐसे मिलता है एडमिशन जाने प्रोसेस