Khatima news today उत्तराखण्ड: छुट्टियों में घर आए फौजी की तालाब में डूबने से गई जिंदगी
By
Khatima news today: तालाब में नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा सेना का जवान, परिजनों में मचा कोहराम….
Khatima news today: उत्तराखंड के नदी, गदेरे, तालाबों में अक्सर नहाने के दौरान कई सारे हादसे घटित हो जाते हैं। क्योंकि अधिकांश पानी वाली जगहों पर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि पानी कितना गहरा है। जिसके चलते नहाने के दौरान कई लोग गहरे पानी की चपेट में आकर डूबने लगते हैं। ऐसे ही कुछ दुखद हादसे की खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर तालाब में नहाने गए सेना के जवान की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- rudrapur road accident news उत्तराखण्ड: भयावह सड़क हादसे में गई गर्भवती समेत चार की जिंदगी….
udham Singh Nagar news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय चंदन सिंह राणा भारतीय सेना के रिमाउंट वेटरनरी कोर के जवान थे जो आरसीसी कार्यालय मेरठ में तैनात थे लेकिन पिछले एक साल से वह उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित सबौरा पटिया मे अपने घर पर ही रह रहे थे। बताया गया है कि बीते मंगलवार की सुबह करीब 9:00 वह अपने गांव के तालाब में नहाने के लिए गए। तभी नहाने के दौरान अचानक से उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगे। जिन्हें डूबता देख ग्रामीणों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल आपातकालीन सेवा 108 की मदद से उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Chamoli rain news: चमोली में भारी बारिश का कहर, कई घरों मे घुसा पानी और मलबा, दहशत में लोग
बताया गया है कि मृतक चंदन चार भाइयों में सबसे छोटे थे और एक साल पूर्व वह छुट्टी लेकर घर आए थे जिसके बाद उन्हें कई बार बुलाया गया मगर वह ड्यूटी पर वापस नहीं गए। मृतक चंदन अपने पीछे अपनी पत्नी संध्या और नौ वर्ष के पुत्र प्रतीक को रोता बिलखता हुआ छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि मृतक चंदन की पत्नी संध्या अपने बेटे को लेकर पिछले एक साल से अपने मायके कुटरा मे रहती है जिसके कारण चन्दन मानसिक रूप से परेशान रहते थे।