Chamoli rain news: चमोली में भारी बारिश का कहर, कई घरों मे घुसा पानी और मलबा, दहशत में लोग
By
Chamoli rain news today : चमोली जिले में भारी बरसात के चलते ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी व मलबा, दहशत में क्षेत्र के लोग….
Chamoli rain news today : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते आपदा जैसे हालात बन रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई घरों में मलबा व पानी घुसने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते लोग दहशत में हैं। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बरसात के चलते लोगों के घरों में पानी व मलबा घुसा है।
यह भी पढ़ें- tehri garhwal rain news : टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के चलते बह गया पुल, फंसे यात्री
Chamoli heavy rain alert today बता दें चमोली जिले मे इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते पंगनो गांव के कई घरों में पानी के साथ ही मलबा भी घुसने लगा है । इतना ही नहीं बल्कि मलवा आने से खेतों की फसल भी लगातार बर्बाद हो रही है जिसके चलते ग्रामीणों को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पंगनो गांव मे पिछले वर्ष हुए भूस्खलन से 11 भवन ध्वस्त हो गए थे जबकि अब भी 53 परिवार इस भूस्खलन क्षेत्र मे रहते है। पिछले दिनों गांव में मलवा आने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में ही अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने पानी को डायवर्ट किया था लेकिन एक बार फिर से भारी बारिश के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।