Champawat crime news today : लुटेरे ने 13 वर्षीय बच्चे से पूछा गांव जाने का रास्ता, पीने के लिए मांगा पानी, फिर बच्चे की दादी पर चाकू से किया हमला, लूटा सोने का गलोबंद…
Champawat crime news today: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तो हत्या, लूटपाट जैसे गम्भीर अपराधों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन अब पहाड़ी इलाकों में भी लूटपाट के मामले बढ़ने लगे जो एक गंभीर समस्या का विषय बन चुका है। ऐसा ही कुछ मामला चंपावत जिले से सामने आ रहा है जहां पर खेत में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला पर लुटेरे ने चाकू से हमला ही नहीं किया बल्कि उनका गलोबंद लेकर मौके पर फरार हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी को तलाशा जा रहा है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- Kotdwar news: कोटद्वार में गहरी खाई में गिरी बरात की गाड़ी, 4 बरातियों की गई जिंदगी
devidhura news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को चंपावत जिले के देवीधुरा के निकट केदारथान गांव से लूटपाट का एक गंभीर मामला सामने आया है जहाँ पर खेत मे काम कर रही 68 वर्षीय विशनी देवी को एक अनजान व्यक्ति ने चाकू मारकर उनसे सोने का गालोबंद लूट लिया और महिला को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली तो वे तुरंत महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा ले गए। इस घटना के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने लुटेरे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया मगर उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं बताया जा रहा है कि लुटेरे ने बुजुर्ग महिला के पोते से पानी मांगा और देवीधुरा जाने का रास्ता पता किया था जिस पर 13 वर्षीय बच्चे ने उसे पानी पिलाकर रास्ता बताया लेकिन बच्चे को कहां मालूम था कि जिसे वह पानी पिला रहा है वह थोड़ी दूरी पर जाकर खेत में काम कर रही उसकी दादी पर चाकू से हमला कर लूटपाट कर देगा। इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक तहरीर नहीं मिली है हालांकि आरोपी को तलाशने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पीड़ित बुजुर्ग महिला के परिजन जब तहरीर देंगे उसके बाद ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani today news: हल्द्वानी में तीन बच्चों के साथ नदी में कूदकर जान देने पहुंची महिला