mussoorie traffic route today: पर्यटकों को जाम के झाम से बचाने के लिए देहरादून पुलिस प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, नया ट्रेफिक प्लान किया जारी, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर देख लें…
यदि वीकेंड पर आप भी मसूरी जाने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ों की रानी मसूरी तथा देहरादून मे भारी संख्या मे पर्यटक घूमने के लिए रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों के साथ ही रोजाना आने जाने वाले लोगों को भी भारी जाम का सामना करना पड रहा है ऐसे में जाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
(mussoorie traffic route today)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: जीजीआईसी तिराहे से बेस अस्पताल तक सिटी बस का संचालन शुरू
बता दें कि नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार केंपटी फॉल आने तथा जाने वाले वाहनों के लिए मंसूरी में वनवे की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही केंपटी फॉल तथा कंपनी गार्डन जाने वाले वाहन किताब घर से स्प्रिंग रोड होते हुए जाएंगे वही वापसी में इन वाहनों को जीरो पॉइंट से जॉर्ज एवरेस्ट होते हुए देहरादून आना होगा। बताते चलें कि गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी में पर्यटकों का पीक सीजन होने के चलते लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नए ट्रैफिक प्लान से जहां ट्रैफिक दबाव कम पड़ेगा वही लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। एसडीएम के साथ ही लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस के अफसरों द्वारा नए रूट प्लान का निरीक्षण किया गया।
(mussoorie traffic route today)
यह भी पढ़ें- biporjoy Cyclone effect Uttarakhand: उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट Biporjoy Cyclone का असर
इस संबंध में एसडीएम नंदन कुमार के अनुसार केंपटी फॉल तथा कंपनी गार्डन मार्गो का निरीक्षण करके ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां पर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव रहता है तथा जाम की स्थिति पैदा होती है। वही इसके साथ ही जगह जगह पर पुलिस की तैनाती भी की जाएगी। जिन पर्यटको की पिक्चर पैलेस लंढोर बाजार में बुकिंग है उन पर्यटको के वाहनों को सीधे जाने दिया जाएगा। देहरादून के एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार वीकेंड पर मसूरी में पर्यटको की संख्या में इजाफा होने की संभावना है जिसके चलते ट्रैफिक के लिए देहरादून में भी अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। जैसे कि रायपुर मसूरी डायवर्जन सहस्त्रधारा आईटी पार्क रायपुर चौक जैसी जगहो पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी।
(mussoorie traffic route today)