Pawan murari CDS exam : चंपावत के पवन मुरारी ने उत्तीर्ण की सीडीएस परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान…
Pawan murari CDS exam : उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर आईटीबीपी, सीडीएस, NDA परीक्षा उत्तीर्ण कर सैन्य सेवाओं के उच्च पदों पर आसीन होकर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे है जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको चंपावत जिले के पवन मुरारी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत के राहुल पांडे ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Pawan murari lohaghat Champawat बता दें देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में पवन मुरारी ने बताया कि वह चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के बिशुंग के भेटी गांव के निवासी है जिन्होंने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल पवन मुरारी मदन मुरारी के सुपुत्र हैं जिनकी प्राथमिक व उच्च शिक्षा जीआईसी करनक्रायत से पूरी हुई है जबकि उन्होंने अपनी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा नवोदय विद्यालय चंपावत से ग्रहण की है। तत्पश्चात पवन ने BSC की शिक्षा हिंदू यूनिवर्सिटी बनारस से ग्रहण की है। पवन मुरारी कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई : चंपावत के पारस शर्मा ने उत्तीर्ण की NDA परीक्षा, सेना में बनेंगे अफसर…