Uttarakhand chardham door closing 2024 : उत्तराखण्ड में शुरू हुई चारो धामों के कपाट बंद होने की प्रक्रिया..
Uttarakhand chardham door closing 2024 उत्तराखंड में मई – जून माह के दौरान चारधामो के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। जिसके चलते इस वर्ष भी भारी मात्रा में श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए। वहीं एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया। इसी बीच अब शीतकाल के दौरान चारों धामों के कपाट बंद होने जा रहे हैं जिनकी तिथि व समय विजयदशमी पर्व के दौरान निर्धारित किए जा चुके है। अब दीवाली के साथ ही कपाट बंद होने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: लालकुआं से मुंबई (बांद्रा) के बीच हर सोमवार को होगा ट्रेन का संचालन…
uttarakhand chardham yatra closing date 2024 आपको बता दें उत्तराखंड के चारों धामों में प्रमुख उत्तरकाशी जिले मे स्थित गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 2 नवंबर को 12 बजकर 14 मिनट पर बंद किए जाएंगे जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट 3 नवंबर को 12 बजकर 5 मिनट मे बन्द किए जाएंगे। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर की सुबह 8:30 पर बंद किए जाएंगे जबकि चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर की रात 9 बजकर 7 मिनट पर बन्द किए जाएंगे। दरअसल गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा के दर्शन उनके मायके व शीतकालीन प्रवास स्थल में 6 माह तक किए जा सकेंगे। जिसके चलते गंगा की उत्सव डोली श्रद्धालुओं के साथ धाम से अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी इस दौरान रात्रि विश्राम भगवती मंदिर मारकंडे में होगा जबकि 3 नवंबर को मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा में विराजेगी। इसी प्रकार से अन्य धामों की डोलियां भी कपाट बंद होने पर अपने शीतकालीन प्रवास स्थल पर विराजेंगी।