deepak bhatt amori champawat sitarganj accident सड़क हादसे में चम्पावत के युवक की मौत, वाहन की मरम्मत कराकर लौट रहा था घर…
deepak bhatt amori champawat sitarganj accident उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में एक दर्दनाक हादसे में चम्पावत निवासी एक युवक की जान चली गई। घटना सितारगंज-चोरगलिया मार्ग पर तड़के करीब 1 बजे हुई, जब हल्द्वानी से लौट रहे एक टिप्पर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक भट्ट (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चम्पावत जिले के अमोड़ी गांव का रहने वाला था। वह अपने वाहन की मरम्मत कराने के बाद हल्द्वानी से खाली टिप्पर लेकर वापस घर लौट रहा था। लेकिन सितारगंज से लगभग 10 किलोमीटर पहले उसका वाहन सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गया।
यह भी पढ़ें- Haldwani bike accident: हल्द्वानी शादी में जा रहे युवकों की बाइक हादसे में चली गई जिंदगी
हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। दीपक की चार साल पहले शादी हुई थी और वह दो छोटे बच्चों के पिता थे। उनके साथ माता-पिता और पत्नी भी परिवार में हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के पिता पिता नारायण दत्त भट्ट और गांव के प्रशासक लालमणि भट्ट मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
परिवार का इकलौता सहारा छिना
दीपक अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाते थे। जैसे ही उनके निधन की यह खबर गांव पहुंची तो हर आंख नम हो गई। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। उनके निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा इलाका शोक में डूब गया है। दीपक की मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand corona update: उत्तराखण्ड कोरोना 2 और मामले आए सामने एम्स के डाक्टर मिले पाज़िटिव