Dehradun family murder case: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, धर्मशाला के कमरे से बरामद हुए शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप……
Dehradun family murder case: उत्तराखंड समेत देशभर में हत्या आत्महत्या जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना दिन प्रतिदिन बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर राजस्थान से सामने आ रही है जहाँ पर मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए गए राजधानी देहरादून के निवासी एक ही परिवार के चार लोगों के शव धर्मशाला के कमरे से बरामद हुए हैं जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राजस्थान पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या की दृष्टि से देख रही है वहीं जहर खुरानी गिरोह पर भी पुलिस को संदेह हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal news: कलयुगी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट
dehradun murder case today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के रायपुर के बांगखाला चकतुनवाला के निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र कुमार उपाध्याय अपनी पत्नी 48 वर्षीय कमलेश समेत अपनी बेटी नीलम उपाध्याय और पुत्र नितिन उपाध्याय के साथ बीते 12 जनवरी को राजस्थान के मेहंदीपुर मे बालाजी के दर्शनों के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने मेहंदीपुर की रामकृष्ण धर्मशाला में एक कमरा (नंबर 119) लिया था। इतना ही नहीं बल्कि वे चारों बीते मंगलवार की सुबह मकर संक्रांति के दिन बालाजी महाराज के दर्शन करने के बाद सुबह 8:00 बजे धर्मशाला वापस लौट गए थे। तभी बीते मंगलवार की शाम जैसे ही धर्मशाला का कर्मचारी कमरे की सफाई करने कमरे में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसने कमरे में दो लोगों को अचेत अवस्था में बेड पर और दो को जमीन पर पड़ा देखा। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी तुरंत रामकृष्ण धर्मशाला के प्रबंधकों को दी।
यह भी पढ़ें- Kotabagh car accident: कोटाबाग नशे मे धुत सहायक BDO की कार से चली गई छात्रा की जिंदगी
Mehndipur Balaji murder case in Rajasthan Dharamshala dehradun जिस पर धर्मशाला की प्रबंधकों ने राजस्थान पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर डॉक्टर को बुलाया जहां पर जांच करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि परिवार के कुछ सदस्यों के मुंह से झाग निकल रहा था जिसके कारण राजस्थान पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है। वहीं पुलिस का शक जहर खुरानी गिरोह पर भी जा रहा है। बरहाल मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे जबकि उनके बेटे नितिन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नियमित कर्मचारी थे। वहीं नितिन की बहन नीलम की शादी हो चुकी थी लेकिन वह शादी के बाद ससुराल से अलग होकर अपने माईके में रह रही थी। जांच में पता चला है कि कमरा नितिन के नाम पर ही बुक था जहाँ से चारो के शव बरामद हुए हैं।