Uttarakhand smart meter news : प्रदेश में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध जारी, सभी मंत्रियों अधिकारियों के सरकारी व निजी आवास पर लगेंगे स्मार्ट मीटर….
Uttarakhand smart meter news: उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध जारी है जिसके चलते कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए जनता को गुमराह करने की बात कही है। उनका कहना है कि निकाय चुनाव से पहले भाजपा के प्रत्याशियों ने व धामी सरकार ने कहा था कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे लेकिन निकाय चुनाव के बाद इस प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया है जिसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी । इस बीच राज्य सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए सभी मंत्रियों और अधिकारियों के सरकारी और निजी आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की बात कही है। दरअसल यह कदम राज्य में बिजली बिलिंग व्यवस्था को सुधारने और बिजली की खपत पर निगरानी रखने के लिए उठाया गया है।
Uttarakhand smart electricity meter बता दें प्रदेश के सभी जिलों में उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसका विरोध जारी है दरअसल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा जनता को गुमराह कर रही है वहीं स्मार्ट मीटर लगाने की सूचना पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध के बीच स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर उत्तराखंड सरकार ने नया आदेश जारी किया है जिसमें अब प्रदेश में सभी मंत्रियों अधिकारियों के सरकारी और निजी आवास पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड स्मार्ट प्रीपेड मीटर: उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले UPCL लौटाएगा सिक्योरिटी राशि
Uttarakhand smart meter protest बताते चले रुद्रपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा का कहना है कि निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया था इसके विरोध में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया वहीं निकाय चुनाव में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और मेयर पद पर चुनाव लड़ते समय विकास शर्मा ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने की बात कही थी। जबकि चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने भी स्मार्ट मीटर ना लगने का जनता को आश्वासन दिया था लेकिन चुनाव के बाद विकास शर्मा और विधायक अरोरा ने कहा की जो जनता के हित में होगा वह कार्य किया जाएगा और इसमें स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही गई। इस पूरे मामले में कांग्रेस ने भाजपा का घेराव कर उन पर जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है जिसके लिए जनता उन्हे कभी माफ नहीं करेगी। बताते चले जसपुर के ग्राम धर्मपुर में मीटर लगाने की सूचना पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने ग्रामीणों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया इसके साथ ही मीटर लगाने का कार्य बंद करा दिया। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बिजली मीटरों में लगेंगे सिम कार्ड, आसानी से पता चल सकेगी बिजली की खपत