Haldwani job fraud news : प्रदेश में चरम पर फर्जीवाड़ा, डाक विभाग में नौकरी के लिए युवती ने लगाई फर्जी मार्कशीट, हो गया खुलासा…..
Haldwani job fraud news: उत्तराखंड में धोखाधड़ी फर्जीवाड़े जैसे अपराध के गंभीर मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन पर रोक लगाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। इतना ही नही बल्कि प्रदेश में ऐसे कई सारे लोग मौजूद हैं जिन्होंने फर्जी तरीके से नौकरियां हासिल की है। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है जहां पर एक युवती ने फर्जी मार्कशीट लगाकर डाकघर मे पोस्टमास्टर के पद पर नौकरी पाई थी जिसका खुलासा होने पर उसे पद से बर्खास्त कर दिया गया है वही युवती की नियुक्ति पर भी रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- ये कैसा उत्तराखंड: CM हेल्पलाइन में भी घोटाला शिकायत निवारण के लिए मांगी जा रही रिश्वत
haldwani fake marksheet news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 2024 में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लाल कुआं की एक युवती का चयन देवलचौड के शाखा डाकघर में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर हुआ था जिसके चलते युवती ने नवंबर महीने में ड्यूटी ज्वाइन करनी थी लेकिन जब युवती से डाक विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों को दिखाने की बात कही तो युवती की हाई स्कूल की मार्कशीट डिजिलॉकर में नहीं दिखाई दी इसके बाद उन्हें मार्कशीट फर्जी होने की आशंका हुई और विभाग ने युवती की नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। दरअसल बताया जा रहा है कि युवती ने बिहार ओपन बोर्ड की मार्कशीट लगाई थी जिस पर संबंधित अधिकारियों ने मार्कशीट को जांचने के लिए भेजा तो मार्कशीट का फर्जी होना पाया गया। जिस पर डाक विभाग ने चयनित अभ्यर्थी को आयोग घोषित करते हुए पद से निष्कासित कर दिया। वहीं युवती के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है जिसके चलते आरोपी युवती के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
Haldwani nainital news today
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: फिर सवालों के घेरे में डाक विभाग भर्ती हिंदी के 2 शब्द तक नहीं लिख पा रहे चयनित युवा