LIU constable Tripan Negi : गंगा नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा, एलआईयू का कांस्टेबल पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूबकर हुआ लापता, शव हुआ बरामद..
LIU constable Tripan Negi: उत्तराखंड में आए दिन नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहने से कई सारे लोगों की जाने जा रही है लेकिन बावजूद इसके हादसों मे किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं देखी जा रही है। जो कहीं ना कहीं लोगों की लापरवाही को दर्शाती है। ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर गंगा नदी में नहाने के दौरान एलआईयू में तैनात एक आरक्षी डूबकर लापता हो गया था। जिसकी तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान जारी था। वहीं आज मंगलवार को सिपाही त्रिपन सिंह का शव बरामद कर लिया गया है।
मूल रूप से देहरादून जिले के जौनसार बावर के कालसी क्षेत्र के रहने वाले थे त्रिपन सिंह नेगी, वर्तमान में हरिद्वार जिले के मायापुर क्षेत्र के LIU कार्यालय में थे तैनात:-
Tripan Negi dehradun uttarakhand अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून जिले के जौनसार बावर के कालसी क्षेत्र के रहने वाले त्रिपन सिंह नेगी एलआईयू ( स्थानीय खुफिया विभाग) मे सिपाही के पद पर तैनात थे। जो इन दिनों हरिद्वार जिले के मायापुर क्षेत्र के LIU कार्यालय में तैनात थे। दरअसल बीते सोमवार को त्रिपन नेगी दोपहर में अपने परिचित के साथ कनखल के बैरागी कैंप में ठोकर नम्बर दस पर पहुंचे। जहाँ पर वह स्नान करने लगे लेकिन अचानक से पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूबकर लापता हो गए। यह भी पढ़ें- Udham Singh Nagar online gaming: ऑनलाइन लूडो में 50 हजार हारी महिला ने उठाया आत्मघाती कदम
Haridwar news today बता दें कि इस घटना को घटित होता देख उनका अन्य साथी घबरा गया जिसने तुरंत विभाग में इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एलआईयू इंस्पेक्टर नीरज यादव कनखल थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान सर्च अभियान के लिए जल पुलिस की टीमें बुलाई गई लेकिन काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके चलते आज मंगलवार को भी लगातार सर्च अभियान जारी रहा जिसकी वजह से आज उनका शव गंगा नदी से बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को नदी के किनारे से कांस्टेबल के कपड़े और मोबाइल भी बरामद हुआ था। बताते चलें त्रिपन सिंह तीन बच्चों के पिता थे। इस घटना के बाद से महकमे मे शोक की लहर दौड़ गई है। वही त्रिपन के परिजन सदमे मे है।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।