Connect with us
Uttarakhand news Today: Haridwar News Hindi accident thana pathari one one child lost Life
Image : social media (Haridwar News Hindi)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarakhand News: उत्तराखंड में होली के दिन भीषण सड़क हादसा एक बच्चे की गई जिंदगी

Haridwar News Hindi : होली खेलने के बाद गंगा मे स्नान करने जा रहे ग्रामीणों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 11 साल के बच्चे की गई जिंदगी..
Haridwar News Hindi : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर होली के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 11 साल के बच्चे की जिंदगी चली गई। जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयावह था की वाहन मे सवार सभी ग्रामीणों की चीख पुकार मच गई। जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। बरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़े : Champawat marriage max accident: चम्पावत लोहाघाट में बरातियों की मैक्स दुर्घटनाग्रस्त

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा गांव के निवासी सचिन कुमार अपने 11 वर्षीय बेटे देव समेत अपनी पत्नी वंदना और कुछ अन्य लोगों  पूजा, भूपेश और रविंद्र के 13 वर्षीय बेटे इत्यादि के साथ बीते शुक्रवार को होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए मैक्स वाहन से रवाना हुए थे । तभी बीच रास्ते में ही वाहन असंतुलित होकर पलट गया जिसके कारण वाहन में मौजूद सभी लोगों की चीख पुकार मच गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी घायलो को अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर सचिन कुमार के बेटे देव ने दम तोड़ दिया। वहीं डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल भूपेश और आदि को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया है। इस घटना के बाद से होली की तमाम खुशियां मातम में पसर गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही है वहीं घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद मांगी है। इस घटना के बाद से पूरे गांव मे सन्नाटा पसरा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!