Connect with us
Rudraprayag Rain landslide today news
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

Rudraprayag landslide today: रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश मलवे में दबने से ग‌ई चार लोगों की जिंदगी

Rudraprayag landslide today : रुद्रप्रयाग जिले के फाटा हेलीपैड में मलबे की चपेट मे आने से चार मजदूरों की मौत…….

Rudraprayag landslide today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत भरी साबित हो रही है। जिसके चलते लोगों का जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हो ही रहा है लेकिन इसके साथ ही कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर से आपदा जैसे हालात उत्पन्न हुए हैं। दरअसल यहां पर खाट गदेरे के उफान में आने से चार मजदूरों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बच्चे कर रहे थे पढ़ाई तभी स्कूल पर गिर गई हाईटेंशन लाइन, दौड़ा करंट, बाल बाल बचे बच्चे

Rudraprayag Rain news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की रात 1 : 20 बजे रुद्रप्रयाग जिले मे भारी बारिश का सिलसिला जारी था जिसके चलते फाटा के पास खाट गदेरा उफान पर आया जिसकी चपेट मे आने से चार मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम गुरुवार रात के समय रेस्क्यू करने के लिए पहुँची जहाँ पर मलबे मे दबे शवों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि चारों मजदूर नेपाल के मूल निवासी थे। जिनके शव को डीडीआरफ की टीम द्वारा रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।
मृतको की पहचान
०तुल बहादुर पुत्र हरका बहादुर, निवासी ग्राम सीतलपुर, पोस्ट बुरवा बाजार, थाना बुरवा बाजार, जिला चित्तोन आंचल नारायणी,
• पूरन नेपाली
• किशना परिहार, पता उपरोक्त
• दीपक बुरा, जिला दहले आंचल करनाली, नेपाल

यह भी पढ़ें- नैनीताल: कोसी नदी आई उफान पर, देखते–देखते डूब गई कई दुकानें, बह ग‌ई कार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!