Uttarakhand holi festival date: नैनीताल जिलाधिकारी ने 15 मार्च को घोषित किया होली का स्थानीय अवकाश, जिले के सभी स्कूल कार्यालय रहेंगे बंद…
Uttarakhand holi festival date: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी द्वारा आगामी 15 मार्च को होली (छलड़ी) पर एकदिवसीय स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… समस्त नैनीताल जनपद में आगामी 15 मार्च को सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल कालेज बंद रहेंगे। हालांकि ये स्थानीय अवकाश बैंक, कोषागार, उपकोषागार में लागू नहीं होगा। आपको बता दें कि नैनीताल जिले सहित समस्त कुमाऊं मंडल में होली छलड़ी 15 मार्च को मनाई जा रही है। लेकिन उत्तराखंड शासन द्वारा जारी सार्वजनिक अवकाशों की सूची में 13 और 14 मार्च को होली का दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। अब लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में अब नैनीताल जिले में होली पर लगातार 4 दिन की छुट्टी हो गई है। 13 एवं 14 को सार्वजनिक अवकाश, 15 की स्थानीय अवकाश एवं 16 मार्च को रविवार है। आपको बता दें कि जिलाधिकारीयों को एक वर्ष में तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार प्राप्त है।
uttarakhand holi holiday nainital news इस संबंध में नैनीताल के अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद नैनीताल में होली छलड़ी 15 मार्च को मनाए जाने के कारण, मैनुअल आफ गर्वनमैंट आर्डर के पैरा 247 में प्रतिबंधों के साथ दिए गए प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी द्वारा 15 मार्च यानी शनिवार को जिले के समस्त कार्यालयों/ संस्थानों में एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश ऐसे विद्यालयों/ संस्थानों में लागू नहीं होगा जहां सीबीएसई बोर्ड या किसी भी विभाग/आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। बताते चलें कि 15 मार्च को सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का हिंदी का पेपर होना है।