Connect with us
Uttarakhand news:Today in almora Brother and sister died due to drowning in the river

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा: सगे भाई बहनों की नदी में डूबने से मौत, 1 वर्ष पूर्व हुआ था पिता का निधन

Almora News Today: अल्मोड़ा विश्वनाथ नदी में नहाने गए दो सगे भाई बहनों की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां बीते सोमवार  को दो सगे भाई बहनों की धारानौला क्षेत्र के विश्वनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई।अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के बख निवासी 17 वर्षीय भावना नेगी और उसका 16 वर्षीय भाई आदित्य नेगी  बीते सोमवार को नहाने के लिए विश्वनाथ नदी में गए थे। लेकिन देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे। उनकी घर वापसी न होने पर परिजन परेशान  हो गए जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के अनुसार विश्वनाथ क्षेत्र में दोनों की खोजबीन शुरू कर दी।एसडीआरएफ और अल्मोड़ा फायर यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची।(Almora News Today)

यह भी पढिए :नैनीताल: भवाली गरमपानी मार्ग पर भीषण बाइक सड़क हादसा 21 वर्षीय युवक की गई जिंदगी

दोनों की तलाश में नदी के आस-पास घने अंधेरे में सघन सर्च अभियान चलाया गया। रात करीब एक बजे दोनों बच्चों के शव विश्वनाथ नदी भैसोड़ाफार्म के पास से बरामद हुए हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उनके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में मां के अलावा बड़ा भाई और दादी है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!