Gadarpur news today: गदरपुर के राजकीय इंटर कॉलेज मे शिक्षक में बीच कक्षा में डस्टर से फोड़ा छात्रा का सिर
देशभर के स्कूलों में जहां बच्चों पर शिक्षकों के उत्पीड़न की खबरें सामने आती रहती हैं।वही एक मामला उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है। जहां एक शिक्षक ने डस्टर से छात्रा का सिर फोड़ दिया। मामला गदरपुर के राजकीय इंटर कॉलेज जयनगर का है। छात्रा अंजलि के अनुसार कक्षा में पीछे बच्चे बहुत शोर कर रहे थे ,इस पर गुस्साए शिक्षक ने सामने से डस्टर उठा कर फेंक दिया जो पीछे बच्चों को तो नहीं लगा लेकिन उनके सामने बैठी छात्रा अंजलि के सिर पर जा लगा डस्टर की चोट इतनी ज्यादा थी कि सिर से खून बहने लगा। बता दे कि जब छात्रा घर पहुंची तो परिजनो को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों में बेहद आक्रोश है इस पर अंजलि की मां का कहना है की लड़की की आंख जरा सी बच गई उसके आंख मे भी चोट लग सकती थी। आपको बता दें कि इससे पूर्व इसी विद्यालय में 3 दिन पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा एक छात्र को लात मारने का आरोप लगा था। घटना के बाद से कई स्थानीय लोगों तथा अभिभावकों ने इन दोनों मामलों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। इसके साथ ही इस मामले की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य से भी की। (Gadarpur news today)
यह भी पढिए:चंपावत: इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रा से की छेड़छाड़, मुकदमा हुआ दर्ज
वहीं अभिभावकों में रोष बढ़ता हुआ देख सीईओ द्वारा गदरपुर खंड विकास अधिकारी को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट 3 दिन के भीतर मांगी गई है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच सही पाए जाने पर शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इन दोनो घटनाओ के बाद से अभिभावकों द्वारा ऐसे शिक्षकों के स्थानांतरण करने एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य के अनुसार दोनों मामलों की जांच की जाएगी। बच्चों के साथ इस तरह का हिंसक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामला की जांच सही पाए जाने पर शिक्षको पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।