Ramnagar scooty accident live : आमने-सामने से आ रही स्कूटी बाईक की जोरदार भिड़ंत में चली गई सैनिक की जिंदगी, परिजनो को लगा सदमा..
Ramnagar scooty accident live : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग मौत के घाट उतर चुके हैं। ऐसे ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में पूर्व फौजी की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar accident news: रामनगर बोलेरो की चपेट मे आने से 12 वर्षीय लड़की की गई जिंदगी
Ramnagar scooty bike accident news today nainital अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के चोरपानी के निवासी 72 वर्षीय गंगा दत्त काला स्कूटी पर सवार होकर बीते शुक्रवार के करीब साढ़े तीन बजे कालाढूंगी की ओर जा रहे थे । तभी इस दौरान रामनगर कालाढूंगी हाईवे पर धमोला पेट्रोल पंप के पास कालाढूंगी की ओर से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते स्कूटी सवार पूर्व फौजी गंगा दत्त काला और बाइक सवार मल्लू टांडा के निवासी उवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायल अवस्था में पड़ा देख आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जिसके बाद पास से गुजर रहे भाजपा नेता मदन जोशी ने गम्भीर रूप से घायल पूर्व फौजी को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि उवेश को रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की बुजुर्ग सैनिक के दो पुत्र हैं जो दिल्ली में कार्यरत हैं। जबकि कुछ महा पूर्व उनकी पत्नी की गिरने से पैर की हड्डी टूट गई थी जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
यह भी पढ़ें- Haldwani accident news live: हल्द्वानी ट्रक से कुचलकर महिला की चली गई जिंदगी