Bhikiyasen almora murder case : भिकियासैंण के नैलवालपाली गांव में एक बेरहम बेटे ने अपनी बुजुर्ग माँ की कुल्हाड़ी से की हत्या, हिरासत में आरोपी…
Almora murder case today : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर पास में बने घर पर अपने बेटे को सामान देने पहुंची मां पर उसके ही बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा है जिसको पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के नैलवालपाली गांव के कनगढ़ी तोक की निवासी 71 वर्षीय गावली देवी बीते बुधवार की देर शाम पास ही बने अपने बेटे 45 वर्षीय आनंद राम के घर कुछ सामान देने के लिए पहुंची थी। तभी इस दौरान दोनों माँ बेटो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साएं आनंद राम ने अपनी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं बीते गुरुवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि आरोपी आनंद राम अपनी मां की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है वहीं घटना में प्रयुक्त होने वाली कुल्हाड़ी को भी जब्त किया गया है। मृतका गावली के छोटे बेटे गोपाल राम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां उनके साथ ही रहती थी जबकि उनका बड़ा भाई घर के पास बने घर में अकेला रहता था जिसके तीन बच्चे और एक पत्नी है जो चंडीगढ़ में रहते हैं। अकेले रहने के कारण आनंद राम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी हालांकि पुलिस पूरी जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।