Dehradun traffic plan today : देहरादून में ट्रैफिक संभालेंगे इंजीनियर, 29 चौराहों पर होगी तैनाती, यातायात को पटरी पर लाने के लिए की जा रही व्यवस्था…
Dehradun traffic plan today : राजधानी देहरादून में यातायात की व्यवस्था लगातार चरमरा रही है जिसको ध्यान में रखते हुए और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अब इंजीनियरों को तैनात किया जा रहा है। दरअसल इन्हें शहर के 29 चौराहों पर तैनाती दी जाएगी जिससे यातायात की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। यह योजना ट्रैफिक को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और सड़क जाम की समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट छात्र-छात्राओं को यातायात निदेशालय को सौंपनी होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Water Bill: उत्तराखंड में पानी के बिल ने पकड़ी रफ्तार, 25 हजार तक आ रहा बिल
dehradun traffic news today बता दें राजधानी देहरादून में जाम की स्थिति एक गंभीर विषय बन चुकी है जिसके चलते यातायात व्यवस्था लगातार चरमरा रही है। इतना ही नहीं बल्कि जाम जैसी विकट परिस्थितियों से लोगों को आए दिन गुजरना पड़ता है। जिसको ध्यान में रखते हुए अब यातायात निदेशालय 200 से अधिक इंजीनियरिंग के छात्रों को 29 चौराहों पर तैनात करने जा रहा है। दरअसल ये छात्र-छात्राएं दोपहर 1:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक यातायात की समस्या और सुधार को लेकर रिपोर्ट तैयार करेंगे तथा इसे यातायात निदेशालय को सौंपेंगे। वहीं अगर किसी छात्र का निवास किसी चौराहे या तिराहे के नजदीक होगा तो उसकी ड्यूटी उसी क्षेत्र में लगाई जाएगी। जिस पर यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि यातायात में मौजूदा और भविष्य में सुधार के लिए यह अध्ययन की योजना बनाई गई है। जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह अध्ययन करने के बाद तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand chief secretary उत्तराखण्ड कौन बनेगा नया मुख्य सचिव, इन नामों पर हो रहा विचार
यहाँ होगी तैनाती dehradun traffic system news:-
० अजंता चौक, दिलाराम चौक,बहल चौक,सर्वे चौक,जाखन कट,कर्जन तिराहा,कर्जन रोड,द्वारिका चौक,आराघर चौक,धर्मपुर चौक,मोथरोवाल कट,फव्वारा चौक,रिस्पना,विधानसभा,जोगीवाला,पुरानी बाईपास चौकी,मोथरोवाला चौक,कारगीचौक,आईएसबीटी,ट्रांसपोर्ट नगर में इंजीनियरिंग के छात्र तैनात होंगे।
० चंद्रबनी चौक,सुभाष नगर चौक,सनर्पाक,अलका डेयरी,कमला पैलेस,सेंड ज्यूड चौक,रेलवे स्टेशन कट,प्रिंस चौक,तहसील चौक,दून चौक,आरजी कट,एमकेपी चौक,बुद्धा चौक,घटाघर,टैगोर विला,बिंदाल,यमुना कॉलोनी,किशन नगर चौक,चुना भट्टा,क्रासिंग,शिव मंदिर चौक,महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज चौक,छह नंबर पुलिया,नंदा की चौकी,प्रेम नगर और सालावाला में इंजीनियरिंग के छात्र तैनात होंगे।