Dehradun news today: देहरादून में ONGC इंजीनियर की गई जिंदगी, खून से सना मिला शव
dehradun murder news today बताते चलें मृतक अशोक गर्ग की पत्नी की 5 साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी जबकि उनकी दो बेटियां हैं जो शादीशुदा है। जिनमें से एक चेन्नई में रहती है जिनके पति एयर फोर्स में तैनात हैं जबकि दूसरी बेटी गुरुग्राम में रहती है जिनके पति विदेश में रहते हैं। अशोक गर्ग की दोनों बेटियां समय-समय पर उनसे मिलने देहरादून आती रहती थी और कभी-कभार अशोक गर्ग भी अपनी बेटियों के पास जाया करते थे। अपने पिता की हत्या की खबर सुनते ही उनकी दोनों बेटियां देहरादून के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- Almora news today: अल्मोड़ा में माँ को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारोपी कलयुगी बेटा गिरफ्तार
30 नवंबर को किराएदारों से खाली करवाया था घर:-
अशोक गर्ग ने अपना मकान पहले किराए पर दिया हुआ था इसके बाद उन्होंने 30 नवंबर को ही किराएदारों से घर खाली करवाया था तथा दोबारा किराएदार न रखने के लिए गेट पर बोर्ड लगाया हुआ था। इन दिनों वे अपने घर पर पेंट भी करवा रहे थे जिसके चलते श्रमिक घर पर काम करने के लिए आते रहते थे ऐसे में पुलिस उन श्रमिकों का भी पता लगा रही है जो इन दिनों उनके घर पर काम करने आया करते थे। श्रमिक भी अशोक कुमार की हत्या के दायरे में आए हैं। इसके अलावा अशोक गर्ग कोरियर से काफी सामान मंगाते थे जिसके तहत कर्मचारी घर पर रोजाना डिलीवरी करने के लिए आते थे ऐसे में पुलिस द्वारा कोरियर के एंगल की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Almora news today: अल्मोड़ा में कलयुगी बेटे ने छीन ली मां की जिंदगी, क्षेत्र में मचा हड़कंप….
धीरे धीरे खुल रहे कई राज:-
पुलिस द्वारा जब पड़ोसियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अशोक गर्ग के घर से पासवर्ड दो पासवर्ड दो की आवाज सुनाई दे रही थी। जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि अशोक गर्ग के हत्यारोपी उनके मोबाइल का पासवर्ड लेकर डिजिटल तरीके से पैसे वसूलना चाहते थे जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाए। इतना ही नहीं बल्कि अशोक कुमार का मोबाइल भी बाथरूम में पड़ा हुआ था। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के पीछे पैसे की मांग को लेकर हुई झड़प लूट का प्रयास हो सकता है जिसके चलते उनकी हत्या की गई है।