IMA dehradun pop 2024 : देहरादून आईएमए की पासिंग आउट परेड आज, देश को मिल जाएंगे 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडड भी होंगे शामिल…
IMA dehradun pop 2024: उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आज शनिवार को संपन्न होगी जिसमें कुल 456 युवा अधिकारी भारतीय सेना में शामिल होंगे। इसके साथ ही 35 विदेशी कैडेट्स भी अपने अपने देशों की सेना का हिस्सा बनेंगे। पीओपी को ध्यान में रखते हुए आज शनिवार को यातायात रूट प्लान डायवर्ट किया गया है। वहीं पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun: आईएमए पासिंग आउट परेड के चलते रूट रहेगा डाइवर्ट, घर से देखकर ही निकले
IMA dehradun passing out parade 2024 बता दें आज शनिवार को देहरादून जिले के IMA की पासिंग आउट परेड होनी है जिसके चलते आज देश को 456 युवा अफसर मिलने वाले है। इसके साथ ही 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट होंगे। इसके लिए ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर होने वाली परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल लेंगे । बताते चले आज शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। जिनमे मित्र देश को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल है। पीओपी को ध्यान में रखते हुए अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है वहीं चप्पे – चप्पे पर सेना के अधिकारियों की पेंनी नजर रहेगी। इतना ही नहीं बल्कि अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में देहरादून पुलिस तैनात रहेगी। बताते चलें परेड के दौरान आज सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पंडितवाडी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा। मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन आर्डलीज को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आपकी सैलरी है 5 लाख तो PM आवास योजना के तहत मिलेंगे सस्ते आवास…