Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: आज पहाड़ी रीति रिवाज से होगी पवनदीप की बहन की शादी बड़ी हस्तियों के आने की खबर

Pawandeep Rajan Sister Marriage: पवनदीप राजन की बड़ी बहन चांदनी की होगी आज पूरे पहाड़ी रीति रिवाज से शादी

इंडियन आइडल के मंच से देश-दुनिया में चम्पावत जिले के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड का परचम लहराने वाले पवनदीप राजन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बता दें कि इन दिनों पवनदीप अपने घर पर परिवार के साथ शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। जी हाँ उनकी बड़ी बहन चांदनी की शादी की हो रही है, जो सोमवार सात फरवरी को होनी तय हुई हैं। बताया गया है कि अपनी बड़ी बहन चांदनी की शादी में पवनदीप ने जहां इंडियन आइडल के सभी 15 प्रतिभागियों को कार्ड भेजे हैं वहीं शो के तीनों जजों विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़, हेमेश रेशमिया के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम मशहूर हस्तियों के शादी समारोह में पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। (Pawandeep Rajan Sister Marriage)
यह भी पढ़िए :अपनी जादुई आवाज से उत्तराखंड की नीरजा उप्रेती छा गई सिंगिंग रिएलिटी शो में, देखें ZEE TV पर

PAWANDEEP Rajan SISTER marriage chandni Rajan
मिल रही जानकारी के अनुसार पवनदीप की बड़ी बहन चांदनी सोमवार को नारायण के साथ पूरे  कुमाऊंनी रीति रिवाज से शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रही है। नारायण का अपना बिजनेस हैं। उनका कपड़ों का शोरूम हैं। शादी के लिए पवनदीप सहित अन्य परिजन बड़े जोर शोर से जुटे हुए हैं। रविवार को गणेश पूजन व महिला संगीत के साथ ही शाम को मेहंदी सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ। चांदनी की शादी में इंडियन आइडल की रनरअप व पवनदीप की मित्र अरुणिता कांजीलाल के भी पहुंचने की उम्मीद है।
PAWANDEEP Rajan SISTER marriage news

👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!