Lohaghat Champawat accident today: लोहावती नदी में समाया पिथौरागढ़ भर्ती से लौट रहे युवाओं का वाहन, 9 गंभीर घायल, हल्द्वानी टनकपुर में उमड़ी युवाओं की भीड़, ध्वस्त हुई शासन प्रशासन की व्यवस्था….
Lohaghat Champawat accident today: उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पिथौरागढ़ सेवा भर्ती से लौट रहे युवाओं का ईको वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर टीम द्वारा बमुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। आपको बता दें कि आर्मी भर्ती के लिए उत्तर-प्रदेश के अलावा कई राज्यों से भारी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेनों के माध्यम से हल्द्वानी, काठगोदाम और टनकपुर पहुंच रहे हैं। लेकिन उनको आगे जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन और टनकपुर में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी।
Champawat accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ में चल रही सेना की भर्ती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं से भरा ईको वाहन बीते सोमवार शाम करीब 7:30 बजे अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवालय पुल से लोहावती नदी में जा गिरा। जिसमें हादसे में चालक समेत नौ युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी व एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस व फायर टीम के साथ ही नगर पालिका कर्मी व स्थानीय युवाओं ने मौके पर पहुंच कर घायलों को नदी से बाहर निकाला और 108 वाहन से चम्पावत जिला अस्पताल भेजा। आपको बता दें कि अंधेरा होने की वजह से घायलों को निकालने में रेस्क्यू अभियान चला रहे लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताते चलें कि वाहन चालक पिथौरागढ़ का निवासी है तथा सभी आठ घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।