Pithoragrah police news today: लॉकअप में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी की सीढियों से गिरकर दर्दनाक मौत, सदमे में परिजन…
Pithoragrah police news today: ड्यूटी के दौरान अक्सर लोगों के साथ कई सारे अनचाहे हादसे घटित हो जाते हैं। जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसे ही कुछ अनचाहे हादसे की खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है। दरअसल यहाँ लॉकअप में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी सीढियों से गिरकर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Chamoli pregnant women news: नवजात को जन्म देने के बाद गई प्रसूता की जिंदगी
Chamoli news today
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के उलंग्रा गांव निवासी कांस्टेबल प्रभु दयाल कुनियाल इन दिनों पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में लॉकअप में तैनात थे। तभी बीते 15 अगस्त को वह लॉकअप के पास बनी सीढियों से अचानक गिरकर घायल हो गए। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और सूचना पाते ही उनके परिजन तुरंत डीडीहाट पहुंचे जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। कांस्टेबल की मृत्यु के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news today: आवारा सांड की टक्कर से ड्यूटी जा रहे फारेस्ट गार्ड की गई जिंदगी