Pm Narendra Modi visit Uttarakhand: शीतकालीन प्रवास पर 27 फरवरी को देवभूमि उत्तराखंड आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम धामी ने किया था अनुरोध…
Pm Narendra Modi visit Uttarakhand: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को शीतकालीन प्रवास पर उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। जिसकी प्रारंभिक सूचना शासन को मिल गई है हालांकि अभी आधिकारिक कार्यक्रम उपलब्ध नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हे शीतकालीन यात्रा की जानकारी देने के साथ ही शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करने का अनुरोध किया था जिनका अनुरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार करते हुए उत्तराखंड आने का मन बनाया है। बताते चले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है जिसके चलते वह गढ़वाल समेत कुमाऊं मंडल के दौरे पर आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag multiplax: रूद्रप्रयाग में दस मंजिला भवन बन रहा नियम कायदे ताक पर रखकर
Pm Narendra Modi visit Harshiil बता दें राज्य सरकार उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है जिसके चलते इसी कड़ी में चार धाम बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट बंद होने के बाद इन धामो के गद्दीस्थलों की यात्रा शुरू की गई है जिसके पीछे सरकार की मंशा यही है कि राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए लोग वर्ष भर उत्तराखंड आएं । दरअसल हाल ही मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में शुरू की गई शीतकालीन यात्रा की जानकारी दी थी इसके साथ ही उनसे उत्तराखंड के किसी शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करने का अनुरोध किया था जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए देहरादून आए थे तब उन्होंने शीतकालीन यात्रा के प्रयास की सराहना की और शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की बात कही। ऐसे में आगामी 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन प्रवास पर उत्तराखंड दौरे मे आएंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand neo metro project: उत्तराखण्ड नियो मेट्रो योजना अधर में लटका प्रोजेक्ट
सूत्रों के अनुसार शासन को इस संबंध में प्रारंभिक सूचना मिल गई है लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम अभी उपलब्ध नहीं हुआ है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दृष्टिगत शासन तैयारियों में जुट गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा का दौरा करने के साथ ही हर्षिल अथवा बगोरी में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। राज्य में शीतकालीन यात्रा व पर्यटन को बढ़ावा देने के मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताते चले प्रधानमंत्री को जब भी समय मिलता है तो वह देवभूमि एक दो बार अवश्य आते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand budget Free ration: उत्तराखण्ड बजट 2025 गांव मे खेती ना करने पर मुफ्त राशन बंद