anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
bursa escort - bursa escort -
Connect with us
Dehradun protest today

उत्तराखण्ड

देहरादून

संपादकीय

उत्तराखण्ड:अधिकारी और नेता कर रहे पेपरों में धांधली, पुलिस फटकार रही युवाओं पर लाठियां…

Dehradun protest today: भर्ती परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा, की सीबीआई जांच की मांग, देहरादून में पुलिस ने भांजी युवाओं पर लाठियां, आक्रोशित युवाओं ने भी किया पुलिस पर पथराव….

लगातार सामने आ रहे प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के मामलों से उत्तराखण्ड का युवा आज बुरी तरह त्रस्त है। सिस्टम की खामी का नुक़सान जहां उसे भुगतना पड़ रहा है वहीं राज्य में बेरोजगार युवाओं की फौज भी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि सरकार की ओर से लगातार राज्य में बेरोज़गारी दर में कमी होने के दावे किए जाते रहे हैं परन्तु बुधवार और गुरुवार को राजधानी देहरादून में उमड़ा बेरोजगार युवाओं का हुजूम जहां इसे महज एक जुमला बता रहा है वहीं युवा अपने भविष्य के प्रति भी पूरी तरह मुखर नजर आ रहे हैं।
(Dehradun protest today)
यह भी पढ़ें- पटवारी पेपर लीक: करोड़पति बनने की चाहत में रितु ने प्रति अभ्यर्थी 12 लाख में की डील फाइनल

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं नकल करने वाले एवं कराने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ की मांग पर युवा राजधानी देहरादून में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य के दूसरे हिस्सों से भी युवाओं द्वारा प्रदर्शन करने की खबरें सामने आई है। लेकिन आज राजधानी देहरादून में जो हुआ उसकी कल्पना शायद ही राज्य आंदोलनकारियों ने की होगी।

(Dehradun protest today)
यह भी पढ़ें- पटवारी पेपर: आयोग का कर्मचारी ही निकला भेदी, STF ने किया खुलासा ऐसे हुआ पेपर लीक

दरअसल प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जहां उत्तराखण्ड पुलिस ने लाठियां भांजी वहीं इसके विरोध में युवाओं द्वारा भी पुलिस पर पथराव किया गया। इस दौरान कई युवाओं के घायल होने की खबर है। जिनमें एक युवा बुरी तरह बेसुध भी हुआ है। जिसकी विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ ही पूरी घटना की अलग अलग विडियो भी युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। उधर दूसरी ओर बात बात पर विपक्ष को जिम्मेदार बताने वाली सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने इसे विपक्ष का एक षड्यंत्र बताते हुए युवाओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष परंतु यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि लगातार परीक्षा में धांधली की खबरों से खुद को ठगा हुआ महसूस करने वाले उत्तराखण्ड के युवा आखिर कैसे धैर्य रखें।
(Dehradun protest today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 4 दिन पूर्व हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक? मामला आया सामने युवाओं में हड़कंप

इस मामले में एक बयान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी सामने आया है। सीएम ने कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। उन्होंने भी युवाओं से किसी के बहकावे न आने की अपील की। आपको बता दें कि भर्ती धांधली के विरोध में बीते बुधवार से युवा प्रदेशभर में आंदोलनरत हैं। गुरूवार को भी युवाओं का हुजूम राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतर पड़ा। उन्होंने गांधी पार्क के सामने विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जिस पर पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
(Dehradun protest today)

यह भी पढ़ें- इस तरह नकल माफिया बना हाकम सिंह रावत, यहां से सीखा ज्ञान, अब हुआ पूरा पर्दाफाश

बता दें कि इससे पहले गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं का समर्थन करने पहुंचे चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को युवाओं ने गो बैक के नारे लगाते हुए वापस भेज दिया। इतना ही नहीं युवाओं को समझाने आई जिलाधिकारी सोनिका से भी युवाओं ने बात करने से किया मना कर दिया। इस दौरान आंदोलनरत युवाओं ने कहा कि भर्ती धांधली प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए। उन्होंने परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आंदोलन का संचालन कर रहे उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार सहित अन्य युवाओं को जेल भेज दिया है। उधर दूसरी ओर गुरुवार को हुई घटना के विरोध में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने 10 फरवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान कर दिया है।
(Dehradun protest today)

यह भी पढ़ें- 10 फरवरी को बंद रहेगा उत्तराखण्ड? लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ ने किया आह्वान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top
पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!