उत्तराखण्ड:अधिकारी और नेता कर रहे पेपरों में धांधली, पुलिस फटकार रही युवाओं पर लाठियां…
इस मामले में एक बयान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी सामने आया है। सीएम ने कहा है कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। उन्होंने भी युवाओं से किसी के बहकावे न आने की अपील की। आपको बता दें कि भर्ती धांधली के विरोध में बीते बुधवार से युवा प्रदेशभर में आंदोलनरत हैं। गुरूवार को भी युवाओं का हुजूम राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतर पड़ा। उन्होंने गांधी पार्क के सामने विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जिस पर पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिससे आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
(Dehradun protest today)
यह भी पढ़ें- इस तरह नकल माफिया बना हाकम सिंह रावत, यहां से सीखा ज्ञान, अब हुआ पूरा पर्दाफाश
बता दें कि इससे पहले गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं का समर्थन करने पहुंचे चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को युवाओं ने गो बैक के नारे लगाते हुए वापस भेज दिया। इतना ही नहीं युवाओं को समझाने आई जिलाधिकारी सोनिका से भी युवाओं ने बात करने से किया मना कर दिया। इस दौरान आंदोलनरत युवाओं ने कहा कि भर्ती धांधली प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए। उन्होंने परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आंदोलन का संचालन कर रहे उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार सहित अन्य युवाओं को जेल भेज दिया है। उधर दूसरी ओर गुरुवार को हुई घटना के विरोध में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने 10 फरवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान कर दिया है।
(Dehradun protest today)
यह भी पढ़ें- 10 फरवरी को बंद रहेगा उत्तराखण्ड? लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ ने किया आह्वान