Jagdish Tiwari journalist Champawat : हृदयगति रुकने से पूर्णागिरि धाम के पुजारी व पत्रकार जगदीश तिवारी की चली गई जिंदगी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…..
Jagdish Tiwari journalist Champawat : उत्तराखंड के चंपावत जिले के पूर्णागिरि धाम से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर 43 वर्षीय पुजारी पंडित जगदीश तिवारी का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि जगदीश तिवारी पुजारी होने के साथ-साथ एक पत्रकार भी थे जिनके निधन के बाद से उनके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वहीं लोगों द्वारा उनकी मौत पर शोक संवेदनाएं प्रकट की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Dineshpur news today: दिनेशपुर में ढाई साल के मासूम की चली गई जिंदगी
Jagdish Tiwari Priest Purnagiri Dham tanakpur Champawat news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के पूर्णागिरि धाम के पुजारी व पत्रकार 43 वर्षीय पंडित जगदीश तिवारी को आज 19 फरवरी की सुबह अचानक से दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते घबराए परिजन उन्हे तुरंत टनकपुर उप जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही जगदीश तिवारी ने दम तोड़ दिया। पंडित जगदीश तिवारी अपने पीछे पत्नी, दो बच्चों के अलावा अपनी मां और भाई को रोता बिलखता छोड़ गए है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके परिजन सदमे मे है।
यह भी पढ़ें- Haldwani Car accident: हल्द्वानी कार सड़क हादसे में बागेश्वर के दो युवकों की गई जिंदगी