Uttarakhand roadways new bus : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 130 नई bs6 मॉडल की बसों को दिखाई हरी झण्डी, पहाड़ों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी बसे…..
Uttarakhand roadways new bus: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते 27 अक्टूबर को 130 नई bs6 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। दरअसल ये नई बसे खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी जो BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार तैयार की गई है इन बसों से प्रदूषण में कमी आएगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। बताते चले नई मॉडल की बसो का उद्देश्य न केवल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाना है बल्कि राज्य के परिवहन तंत्र को और अधिक पर्यावरण संवेदनशील बनाना भी है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड के इन पर्वतीय रूटों से दिल्ली के लिए शुरू हुई BS6 मॉडल की नई बसें ……
बीते तीन सालों से भारी मुनाफे में उत्तराखण्ड रोडवेज, अब नई बसें भी बढ़ाएगी कमाई:-
uttarakhand roadways BS6 model bus बता दें उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने 130 परिवहन निगम की नई BS – 6 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाई है जिसके चलते अब प्रदेश में यात्रियों को यात्रा का सुरक्षित अनुभव होने के साथ ही सुविधा के बेहतर लाभ मिलेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आईएसबीटी में नवीनतम बसों को हरी झंडी दिखाने के दौरान कहा कि 3 साल पहले तक उत्तराखंड परिवहन निगम 500 करोड रुपए से भी अधिक घाटे में था लेकिन पिछले तीन वर्षों से निगम मुनाफे में है जिसके चलते यह प्रयास सफल हो पाया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: दिवाली में पहाड़ों की ओर नहीं मिल रही गाड़ी यात्री परेशान टैक्सी चालकों की बल्ले बल्ले
uttarakhand roadways news today इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक से युक्त नई बसे यात्रियों को किफायती यात्रा का अनुभव तो प्रदान करेंगी ही लेकिन इसके साथ ही ये बसें राज्य की आर्थिक , सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार भी करेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री का कहना है कि भौगोलिक स्थितियां चुनौती पूर्ण है और राज्य के दुर्गम क्षेत्र के लिए लोक परिवहन नेटवर्क पर निर्भर हैं इन नई बसों से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी । इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है जो राज्य के हर कोने को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ना सरकार का संकल्प है जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती तो मिलेगी ही वहीं दूसरी ओर पर्यटकों की सुविधा भी बढ़ेगी।