Connect with us
Uttarakhand kemu bus haldwani news
सांकेतिक फोटो Uttarakhand kemu bus haldwani news

उत्तराखण्ड

दीवाली में हल्द्वानी से पहाड़ के लिए केमू चलाएगा 50 अतिरिक्त बसें यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

Uttarakhand kemu bus haldwani news : दीपावली में हल्द्वानी से पहाड़ की ओर केमू चलाएगा अतिरिक्त बसें, यात्री उठा सकेंगे लाभ…..

Uttarakhand kemu bus haldwani news : दीपावली के अवसर पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित हल्द्वानी शहर से पहाड़ी क्षेत्रों की ओर कुमाऊँ मंडल परिवहन निगम ( केमू ) की अतिरिक्त बसे चलाने वाला है जिसके चलते यात्रियों को त्योहार के दौरान यात्रा करने में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। दरअसल अक्सर दीपावली के समय लोग अपने घर गांवों की ओर जाते है जिसके चलते यात्रियों की संख्या अधिक बढ़ जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इन बसों को चलाने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाना तथा भीड़भाड़ से बचाना है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand heli ambulance: हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान बनेगा ऋषिकेश एम्स

दीवाली पर केमू प्रबंधन ने बनाई हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर, गरुड़, सोमेश्वर, रानीखेत, चौखुटिया, पिथौरागढ़, बेरीनाग आदि रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की योजना

Haldwani kemu bus timing बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से रोजाना पर्वतीय इलाकों समेत अन्य कई स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिए करीब 90 बस सेवाएं संचालित की जाती है जिसका लाभ अक्सर यात्री उठाते हैं। इसी बीच दीपावली के पर्व में यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने पहले ही दिल्ली रूट के लिए बसों की संख्या बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है। जिसके चलते अब केमू प्रबंधन ने हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर, गरुड़, सोमेश्वर, रानीखेत, चौखुटिया, पिथौरागढ़, बेरीनाग आदि रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। खासकर अल्मोड़ा, बागेश्वर और सोमेश्वर रूट पर केमू बसों की संख्या बढ़ेगी। जबकि नैनीताल जिले के अंदरूनी मुक्तेश्वर, धानाचूली, बेतालघाट, गरमपानी, रामगढ़, नथुवाखान, भटेलिया, मौना, ल्वेशाल आदि जगहों के लिए भी बसो की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है इसके लिए केमू ने 50 से अधिक बसों को तैयार रखने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: ऋषिकेश देवप्रयाग हाइवे में अब रात को नहीं दौड़ेंगे वाहन इस वजह से लिया गया निर्णय

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!