Chamoli News Today: देहरादून में चल रही है दिव्यांगो की खेलकूद प्रतियोगिता, ऩदानगर के तीन छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन….
अपने इरादों को इतना मजबूत रखना कि दिव्यांग से दिव्य बन जाओ। उन तमाम दिव्यांगो के लिए इक मिशाल बन जाओ जो निराशा के सागर में डूब जाते है। इन पंक्तियों को आदर्श वाक्य मानते हुए राज्य स्तरीय महाकुम्भ प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से नंदानगर के दिव्यांगो ने अपना परचम लहराया है। जी हां… इन दिनों देहरादून में चल रहे दिब्यागो के खेलकूद प्रतियोगिता में चमोली जिले के विकासखंड नंदानगर के तीन छात्रो ने भाग लिया। इन तीनों छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर कई मेडल और नगद धनराशि अपने नाम किये।
(Chamoli News Today)
यह भी पढ़ें- Ameesha Basera: डीडीहाट की अमीषा बनी फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड
बता दें कि इन छात्रों में विक्रम सिंह बूरा जिन्होंने (उपर लिंब) कैटेगिरी में और दिवेश कांडई (मूक बधीर) तथा मोहन सेंती (स्पाइन लोअर लिंब s37) शामिल हैं। जिन्होंने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया |इन छात्रों ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक राजकीय इंटर कॉलेज काडई की PET बबीता जोशी और प्रधानाचार्य काण्डई और युवा कल्याण अधिकारी पंत और उनके कार्यकर्ता करण सिंह को दिया है, जिन्होंने इन छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।।
(Chamoli News Today)
यह भी पढ़ें:- mansi joshi cricketer: उत्तराखंड की मानसी जोशी महिला प्रीमियर लीग में चयनित, 30 लाख रुपए की हुई धनवर्षा