Uttarakhand board exam 2025 date : आगामी 21 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं, टाइम टेबल हुआ जारी…..
Uttarakhand board exam 2025 date उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के समस्त छात्र-छात्राओं के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि आगामी 21 फरवरी से 11 मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं चलने वाली है। जिसके लिए विभिन्न केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है। इसीलिए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया जाता है वो आगामी महीने आने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में अभी से जुट जाएं।
Uttarakhand board exam 2025 time table schedule बता दें उत्तराखंड बोर्ड से जुड़े समस्त हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद नैनीताल ( रामनगर) ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है जिसके चलते आगामी 21 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है जो 11 मार्च तक चलेंगी । दरअसल आज शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें बताया गया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस बार परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिनमे हाईस्कूल के 1,13,690 व इंटरमीडिएट के 1,09,713 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह दस से एक बजे तक निर्धारित किया गया है।