Uttarakhand police bharti cancelled: भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, नई तिथियां हुई घोषित… Uttarakhand police bharti cancelled :उत्तराखंड के पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिले के पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आज शुक्रवार को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती की दक्षता परीक्षा को भारी बारिश के कारण टाल दिया गया है। जिसकी जानकारी समस्त अभ्यर्थियों को सांझा कर दी गई है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया जाता है कि वो भर्ती परीक्षा की नई तिथि पर आने का कष्ट करें।
यह भी पढ़े: Uttarakhand police PHYSICAL DATE: उत्तराखंड पुलिस दरोगा (S.I.) भर्ती फिजिकल की तिथि घोषित
बता दें पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में आज 28 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा भारी बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है जिसके तहत आज शुक्रवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तिथि आगामी 6 मार्च 2025 घोषित की गई है। जिसके संबंध में अधिकारियों ने समस्त अभ्यर्थियों को जानकारी सांझा कर दी है। इसके साथ ही अल्मोड़ा में भी बारिश के चलते पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है जो अब आगामी 7 मार्च को संपन्न कराई जाएगी। गौर हो कि प्रदेश के कई इलाकों में फरवरी माह के अंतिम दिन यानी आज 28 फरवरी को तेज बारिश का सिलसिला जारी है जिसके कारण विभिन्न कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।