Connect with us
Uttarkashi road accident news today
फोटो सोशल मीडिया Uttarkashi road accident today

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarkashi accident news today: उत्तरकाशी खाई में गिरा वाहन, वन दरोगा समेत 2 की गई जिंदगी

Uttarkashi road accident today: 50 मीटर गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, वन दरोगा समेत 2 लोगों की गई जिंदगी, मची चीख पुकार…..

Uttarkashi road accident today: उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति या फिर ओवरलोडिंग है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक यूटिलिटी वाहन 50 मी गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 21 वर्षीय वन दारोगा समेत दो लोगों की जिंदगी गई है। जबकि हादसे में कई लोग घायल हुए है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- Haridwar accident news today: हरिद्वार भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की गई जिंदगी

Uttarkashi accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को यूटिलिटी वाहन UK14CA0592 सामान व सवारियों को लेकर उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के जखोली से फिताडी की ओर जा रहा था। तभी जैसे ही वाहन जखोल फिताडी मोटर मार्ग पर धारा गांव के पास खेड़ा घाटी पर करीब 2: 15 बजे पहुंचा तो चढ़ाई में चढ़ते समय वाहन में अचानक से तकनीकी खराबी आई जिसके चलते वाहन लुढ़ककर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान कुछ सवारियों ने कुदकर अपनी जान बचाई जबकि मोरी के निवासी 46 वर्षीय वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी ।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Army: जम्मू कश्मीर बांदीपोरा में सेना का वाहन गिरा खाई में 4 जवान शहीद

van daroga accident news today सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। जहां से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया। इस दौरान अस्पताल पहुंचते ही उपचार के दौरान कफनोल निवासी 21 वर्षीय वन दरोगा महादेव सिंह ने दम तोड़ दिया । जबकि रेक्चा निवासी 48 वर्षीय सुरत सिंह, जखोल निवासी 28 वर्षीय चालक देवी लाल, जखोल निवासी 37 वर्षीय राजू और जखोल निवासी 35 वर्षीय विजय लाल घायल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई। बताया जा रहा है वाहन ओवरलोड होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल: रामनगर क्षेत्र में फॉरेस्ट गार्ड की गई जिंदगी वन विभाग में मचा हड़कंप

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!