Uttarakhand roadways news today: देहरादून से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का कंडक्टर नशे में धुत होकर यात्रियों के बीच लुढ़का, चेकिंग टीम के साथ किया अभद्र व्यवहार…
Uttarakhand roadways news today उत्तराखंड की रोडवेज बस तो अक्सर सुर्खियों में रहती ही है लेकिन इसके साथ ही रोडवेज बस के चालक परिचालक भी अपनी कारनामों की वजह से अक्सर विवादों के घेरे में रहते है। ऐसा ही कुछ मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां पर नशे मे धुत रोडवेज बस का कंडक्टर यात्रियों के बीच लुढ़ककर बेहोश हो गया। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी कंडक्टर ने चेकिंग टीम के साथ गाली गलौज कर हाथापाई भी की। जिसके चलते दिल्ली के नारसन मे टीम ने यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया। कंडक्टर की इस बेसुध हालत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर कंडक्टरो का होगा सत्यापन, CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर
Uttarakhand roadways Bus Conductor news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 अगस्त को देहरादून से दिल्ली के लिए जा रही रोडवेज पर्वतीय डिपो की अनुबंधित बस यात्रियों को लेकर सुबह दस बजे रवाना हुई थी लेकिन तभी रुड़की के पास बस में तैनात नियमित कंडक्टर बस में ही नशे की हालत मे लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगा। इतना ही नहीं बल्कि उसने कुछ यात्रियों को बस में भी नहीं बैठाया। दिल्ली के नारसन जाने तक नशे मे धुत कंडक्टर बस के अंदर ही गिर पड़ा और काफी देर तक नही उठा। इसी बीच रोडवेज बस में सवार किसी यात्री ने कंडक्टर की वीडियो बनाई और इसकी सूचना तुरंत रोडवेज के अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारियों ने चेकिंग टीम को अलर्ट किया और नारसन के पास रोडवेज बस को रोका तभी आरोपी कंडक्टर टीम से हाथापाई और गाली गलौज करने लगा। रोडवेज बस मे सवार सभी 17 यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया और कंडक्टर का मेडिकल करवाया गया जिसमें कंडक्टर के नशे में होने की पुष्टि की गई है।