Uttarakhand new Chief Secretary: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल होने जा रहा पूरा, किसके हाथों होगी अगले मुख्य सचिव की अहम जिम्मेदारी….
Uttarakhand new Chief Secretary: उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत राधा रतूड़ी का 30 सितंबर को कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है जिसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले मुख्य सचिव के तौर पर राधा रतूड़ी को एक्सटेंशन मिलता है या फिर किसी अन्य अधिकारी के हाथों मुख्य सचिव के पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इसे लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं कई अधिकारियों के नाम भी इस पद के लिए सामने आने लगे हैं जिसकी चर्चाएं तेज हो गई है। हालाँकि सूत्रों की माने तो राधा रतूड़ी को सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिए जाने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- ये कैसा उत्तराखंड: CM हेल्पलाइन में भी घोटाला शिकायत निवारण के लिए मांगी जा रही रिश्वत
Radha raturi Chief Secretary बता दें उत्तराखंड की मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत राधा रतूड़ी का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त होने जा रहा है। इसी बीच सियासी हलकों से लेकर सत्ता गलियारों में राधा रतूड़ी को फिर सेवा विस्तार देने की चर्चाएं गरम है हालाँकि यदि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलता है तो मुख्य सचिव के पद पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को राज्य के नए मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं इसके पश्चात दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया था यदि सेवा विस्तार नहीं मिलता तो वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर सचिव आनंद बर्द्धन को उनकी जगह लेने की तैयारी है लेकिन सेवा विस्तार मिलने के बाद आनंद बर्द्धन अभी मुख्य सचिव की कुर्सी से दूर हैं। प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा इस प्रश्न के उत्तर पर सभी की निगाहें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर टिकी हुई है क्योंकि अभी तक सीएम ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं इसलिए यह रहस्य और अधिक गहराता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के स्तर पर भी सेवा विस्तार के संबंध में किसी भी तरह के पत्राचार की कोई खबर नहीं है सेवा विस्तार का निर्णय मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्र सरकार के स्तर से लिया जाता है। बताते चलें राज्य सचिवालय से राधा रतूड़ी की विदाई के बाद वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर सचिव आनंद बर्द्धन को नियुक्ति मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डेली वेजेस कर्मचारियों के लिए खुशखबरी जल्द मिलेगी न्यूनतम मजदूरी महंगाई भत्ता