Bazpur news today : गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा कोसी नदी में बहे तीन युवक, रेस्क्यू अभियान जारी….
Bazpur news today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे लेकिन अक्सर ये हादसे कभी – कभार लोगों की स्वयं की जिद्द और मनमानी के चलते भी घटित होते है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा से सामने आ रही है जहां पर गणेश विसर्जन करने गए चार युवक कोसी नदी के तेज बहाव में बह गए जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया जबकि अन्य तीन युवकों की तलाश अब भी जारी है। जिसकी सूचना युवकों के परिजनों को दे दी गई है सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Bazpur udham Singh Nagar news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा मे बीते शनिवार 14 सितंबर को गणेश विसर्जन करने गए काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी के कुछ श्रद्धालु रामनगर में गर्जिया मन्दिर के पास कोसी नदी में मूर्ति को विसर्जित करने गए थे इस दौरान यहां चार युवक 18 वर्षीय दक्ष, 21 वर्षीय नागेश, 19 वर्षीय विकास और 15 वर्षीय हिमांशू गणेश विसर्जन के बाद कोसी नदी में नहाने चले गए लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने कोसी नदी के तेज बहाव को देखते हुए वहां गणेश विसर्जन करने से मना कर दिया था लेकिन फिर भी चारों युवक मूर्ति को विसर्जित करने के लिए बाजपुर के पास सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में गए और वहीं कोसी नदी में नहाने लगे। तभी चारों नहाते हुए काफी आगे चले गए। पानी के तेज बहाव में आकर चारों बहने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने 15 वर्षीय हिमांशु को तो बचा लिया लेकिन अन्य तीन युवक कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए। जिसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गई। अभी तक तीनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है जिनको तलाशने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।