Dehradun janta upasana express train : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगामी महीने दिसंबर मे देहरादून से हावड़ा और वाराणसी जाने वाली ट्रेनें तीन महीने तक रहेंगी प्रभावित….
Dehradun janta upasana express : उत्तराखंड के रेल यात्री कृपया ध्यान दें आगामी दिसंबर महीने से देहरादून से हावड़ा और वाराणसी जाने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने वाला है जिसकी मुख्य वजह दिसंबर महीने में पड़ने वाली सर्दी व कोहरा बताया जा रह है। दरअसल अभी इन ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है लेकिन आगामी दिसंबर महीने से फरवरी महीने तक ट्रेनों के संचालन न होने से यात्रियों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज: फिर लापरवाही आई सामने बस चलाने की ड्यूटी थी किसी ओर की भेज दिया दूसरा
Dehradun to Hawrah express train: बता दें उत्तराखंड में नवंबर महीने के दौरान अभी मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते सुबह शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है लेकिन दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है। हालांकि दिसंबर महीने में पूरी तरह से सर्दी का आभास होने लगेगा। जिसके चलते दिसंबर माह के कोहरे वाले मौसम मे रेलवे की ओर से देहरादून से वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस और देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को एक दिन के अंतराल में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में जनता एक्सप्रेस का हर रोज संचालन किया जा रहा है जबकि उपासना एक्सप्रेस को सप्ताह में 5 दिन संचालित किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच रेलवे की ओर से जरूरी सूचना सामने आ रही है कि दिसंबर महीने से लगातार 3 महीने यानी फरवरी महीने तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने वाला है जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से जल्द ही समय सारणी जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Almora news: एम्बुलेंस चालक का लाइसेंस सीज, सल्ट हादसे में घायल के परिजनों से मांगे थे रूपए
dehradun to varanasi express Train
० हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस (12327) के तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस (12328) के चार दिसंबर से एक मार्च तक 26 फेरे निरस्त रहेंगे।
० वहीं वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस (15119) के दो दिसंबर से 27 फरवरी तक और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस (15120) के तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक कुल 38 फेरे निरस्त रहेंगे।