Connect with us
Uttarakhand News: Train passengers will get big relief, tickets reduced by 30 percent Uttarakhand train devbhoomidarshan17

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: ट्रेन यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, टिकट हुआ 30 फीसदी तक कम…

34 जोड़ी ट्रेनों से हटाएं ग‌ए स्पेशल टैग, यात्रियों को टिकट में होगी 30 फीसदी की बचत..

कोरोना काल में जहां सरकार ने सभी यातायात साधन बंद कर दिए थे वही रेलवे ने भी संक्रमण फैलने के डर से नियमित चलने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया था। रेलवे द्वारा इन्हीं नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था। जिसके चलते कोरोनाकाल में सभी स्पेशल ट्रेनों का किराया तीन गुना तक हो गया था। अभी हालात कुछ सामान्य होने के बाद अब ट्रेनों से स्पेशल टैग हट गया और ट्रेनें पुराने नंबर से ही संचालित हो गई हैं। बताते चलें कि हरिद्वार से संचालित होने वाली 34 जोड़ी ट्रेनों के पुराने व नए नंबर जारी किए गए हैं। जिससे रेल यात्रियों को 30 फीसदी किराया कम देना होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लालकुआँ से दिल्ली के लिए एक और ट्रेन हुई शुरू देखिए टाइम टेबल

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण फैलने के बाद रेलवे ने नियमित ट्रेनों को चलाना बंद कर दिया था तथा उसके स्थान पर नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाना शुरू कर दिया था। पुराने ट्रेन के नंबर के आगे से एक या दो हटाकर शून्य कर दिया था। जिससे यात्रियों को 15 से 30 फीसदी तक अधिक किराया देना पड़ रहा था। लेकिन अब यात्रियों को 30 फ़ीसदी किराए से राहत मिल जाएगी क्योंकि कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद रेल प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया कि स्पेशल ट्रेनों का धीरे-धीरे नंबर बदलने का काम किया जा रहा है।जिस ट्रेन के नंबर से शून्य हटाया जा रहा है, उन ट्रेनों का किराया 30 फीसदी तक कम हो जाएगा। कोरोना काल में ट्रेनों का किराया मंहगा होने से रेलवे की आमदनी 80 फीसदी तक कम हो गई थी। लेकिन, पिछले सप्ताह से किराए में 30 फीसदी कमी कर दी गई जिससे ट्रेनों में फिर से यात्रियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागेश्वर टनकपुर के बीच जल्द दोड़ेंगी ट्रेन, केंद्रीय रेल मंत्री से CM धामी ने की बात

यूट्यूब पर जुड़िए

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!