Lalkuan to Kolkata Varanasi train: नैनीताल के लालकुआं से कोलकाता और वाराणसी के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, शेड्यूल हुआ जारी, भोजीपुरा में होगा ठहराव…
Lalkuan to Kolkata and Varanasi train schedule: उत्तर प्रदेश का पूर्वोत्तर रेलवे नैनीताल जिले के लालकुआं से कोलकाता और वाराणसी के बीच दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करने वाला है जिसके चलते वाया पीलीभीत को चलने वाली इन ट्रेनों को उत्तरप्रदेश के भोजीपुरा मे ठहराव दिया जाएगा। बताते चलें दो विशेष ट्रेनों के चलने से पूरनपुर, मैलानी लखीमपुर यात्रियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा। आपको जानकारी देते चलें रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों को लेकर बीते सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया है।
यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन
बता दें 05060 लालकुआं से कोलकाता विशेष ट्रेन 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआं से दोपहर 1:35 बजे चलने के बाद दोपहर 3:10 बजे भोजीपुरा जाएगी। जहाँ से पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, बरौनी, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए तीसरे दिन रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
० जबकि 05059 कोलकाता-लालकुआं विशेष ट्रेन 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से सुबह पांच बजे चलने के बाद दूसरे दिन दोपहर 1:45 बजे बरेली आएगी और 3:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
० वहीं 05029 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन सात मई से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को वाराणसी सिटी से दोपहर 3:40 बजे चलने के बाद मऊ, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मैलानी, पीलीभीत होते हुए अगले दिन तड़के 5:55 बजे भोजीपुरा आएगी और 7:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
० 05030 लालकुआं-वाराणसी विशेष ट्रेन आठ मई से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व रविवार को लालकुआं से सुबह 10:35 बजे चलने के बाद दोपहर 12:25 बजे बरेली आएगी और अगले दिन तड़के 3:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।