Rishikesh Karnaprayag Rail Line: काफी तेजी से हो ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य, एक और सुरंग हुई आर पार….
केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं में से एक ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।बता दे कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक और सुंरग को आर-पार किया गया है जिसकी लंबाई लगभग 3.2 किमी है। बताते चले कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना लगभग 125 किमी लंबी है जिसके अंतर्गत आने वाली सुरंगों की संख्या 17 तथा इनकी कुल लंबाई 6.2 किमी है। हाल में नरकोटा से जवाड़ी बाईपास तक सुरंग बनाने के लिए 500 कर्मचारी लगे हुए है।इस रेल लाइन पर 35 पुल भी बनाए जाने हैं। वही इस रूट पर कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे इनमें से 2 स्टेशन बाहर तथा 10 स्टेशन सुरंग के अंदर तैयार किए जाएंगे।
(Rishikesh Karnaprayag Rail Line)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बन रही 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग, आग लगने पर सुरंग के अंदर होगी पानी की बौछार
बता दें कि इस परियोजना मे कंस्ट्रक्शन का काम कई एलएंडटी तथा निजी कंपनियां कर रही है।इस मार्ग के तैयार होने के बाद कई जगहों की यात्रा के दौरान समय काफी बचेगा तथा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की यात्रा छोटी एंव सुविधाजनक होगी। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जाने में 7 घंटे का समय लगता है लेकिन इस रेल परियोजना के पूरा होने पर मात्र 2 घंटे का समय ही लगेगा।ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाने वाले यात्री केवल 4 घंटे में ही यात्रा को पूरी कर लेंगे।अभी ऋषिकेश से कर्णप्रयाग 11 घंटे का समय लगता है। रेल लाइन बनने के बाद यात्रा महज 4.30 घंटे में पूरी हो जाएगी।
(Rishikesh Karnaprayag Rail Line)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बद्रीनाथ और केदारनाथ का सफर होगा अब बेहद आसान बनेगी 900मीटर सुरंग