Uttarakhand roadways employees holiday: रोडवेज महाप्रबंधक ने जारी किए आदेश, अब 30 नवंबर तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे रोडवेज कर्मचारी….
Uttarakhand roadways employees holiday
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड परिवहन निगम से सामने आ रही है। जी हां.. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने सभी अधिकारीयों -कर्मचारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं। इस बाबत परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन की ओर से सभी मंडल प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को एक पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपरिहार्य कारणों को छोड़कर परिवहन निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों, कार्मिकों के अवकाश पर रोक लगाई जाती है।
(Uttarakhand roadways employees holiday)
यह भी पढ़ें- UKPSC J.E Recruitment 2023: UKPSC ने 1097 पदों पर निकाली भर्ती युवा जल्द करें आवेदन…
इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में कई मार्गों पर यात्रियों के लिए कम बस उपलब्धता की शिकायत को तत्काल दूर करते हुए त्योहारी सीजन में यात्रियों की आवाजाही बढ़ने की संभावना के हिसाब से बस सेवाओं की समीक्षा कर यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बस रिशेड्यूल कर अधिक यात्रियों वाले रूटों पर अतिरिक्त बस संचालन करने के निर्देश भी दिए हैं। कुल मिलाकर 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम अलर्ट मोड पर आ गया है और अधिकारियों कर्मचारियों ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के साथ ही रोडवेज की आमदनी बढ़ाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
Uttarakhand roadways employees holiday)
यह भी पढ़ें- Good News: कोटद्वार -दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन की तारीख हुई घोषित देखिए टाइम टेबल