Pithoragarh Delhi dehradun flight: पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच का सफर होगा और भी आसान, 22 सीटर विमान एक दिन मे पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच लगायेगा दो फेरे, जाने क्या रहेगा किराया...
Pithoragarh to delhi dehradun flight fare : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले और राजधानी देहरादून के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब जल्द ही इस रूट पर संचालित 22 सीटर विमान एक दिन में पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच दो फेरे लगाएगा जिसके चलते 88 यात्री पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच आसानी से यात्रा कर सकेंगे। खासकर पर्यटन सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने विमान के फेरे बढाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिससे यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक हो सकेगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड के चार शहरों के लिए हेली सेवा हुई शुरू जानिए किराया और शेड्यूल
बता दें नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने बीते शनिवार को अपने कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए जानकारी दी की सीमांत जिले के लोगों का दिल्ली और देहरादून का सफर आसान बनाने के लिए सरकार ने विमान सेवा संचालित की है जिसके चलते दिल्ली हवाई सेवा का किराया 7 हजार से 5 हजार रुपये कर दिया गया है यानी ₹2000 कम होने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को अच्छी खासी राहत मिली है जबकि अब सरकार ने देहरादून रूट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भी राहत देने का सराहनीय निर्णय लिया है। उनका कहना है कि पिथौरागढ देहरादून रूट पर संचालित विमान हर दिन एक उड़ान भर रहा है लेकिन फेरे कम होने से कई यात्रियों और पर्यटकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके तहत विमान के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए जल्द ही इन फेरों को बढ़ाया जाएगा जिसके कारण 88 यात्री एक दिन में इस रूट पर सफर कर सकेंगे। विमान के फेरे बढ़ने के कारण स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा। वही नगर में टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंटों का विकास भी किया जाएगा जिसमें कामाख्या मंदिर के पास सनराइज चांडक में सनसेट और भाटकोट में सनराइज और पंचाचुली में व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।