Uttarakhand heli service fare: राजधानी देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर और जौलीग्रांट से मसूरी के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, आज CM धामी ने किया शुभारंभ.. Uttarakhand heli service fare: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को चार प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए नजर आए हैं। दरअसल यह हवाई सेवा राजधानी देहरादून से नैनीताल बागेश्वर हल्द्वानी और जॉली ग्रांट से मसूरी के लिए शुरू की गई है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से इन क्षेत्रों में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सेवा का उद्घाटन किया है जो राज्य के परिवहन नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी।
यह भी पढ़े :देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान ने भरी उड़ान फिर जगी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद
बता दें आज मंगलवार को उत्तराखंड के चार नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है जिसमें राजधानी देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर और जॉली ग्रांट से मसूरी के लिए हेरिटेज एविएशन के माध्यम से हवाई सेवा संचालित की गई जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस उड़ान के तहत हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसके तहत देहरादून से नैनीताल समेत बागेश्वर हल्द्वानी मसूरी के लिए पहली बार 7 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जा रहा है। इसे पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसके तहत इन क्षेत्रों का सफर आसानी से जल्द तय हो सकेगा। जिसका किराया भी तय कर लिया गया है। बताते चलें देहरादून से नैनीताल का किराया प्रति यात्री 4500 रुपये रखा गया है। इतना ही नही बल्कि ये हवाई सेवा देहरादून से सुबह 8:15 पर , दोपहर 2.25 बजे व नैनीताल से सुबह 9.10 बजे व दोपहर मे 3.20 पर उड़ान भरेगा।जबकि देहरादून से बागेश्वर का किराया ₹4000 रखा गया है। ये विमान देहरादून से सुबह 10.20, दोपहर- 12.30 बजे व बागेश्वर से सुबह 11.10, दोपहर- 01.20 बजे उड़ान भरेगा । हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए 3500 रुपए प्रति यात्री किराया तय किया गया है। जहाँ पर विमान हल्द्वानी से सुबह 8.30 बजे व दोपहर 2.45 बजे उड़ान भरेगा जबकि बागेश्वर से विमान सुबह 9:00 बजे व दोपहर 3:00 बजे उड़ान भरेगा । वहीं जौलीग्रांट से मसूरी का किराया हवाई सेवा के शुभारंभ के दौरान तय कर लिया गया है देहरादून से मसूरी का किराया 2578 प्रति यात्री तय किया गया है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से यात्रियों का सफर आरामदायक बन सकेगा ।बताते चलें सड़क मार्ग से इन स्थानों पर पहुंचने के लिए लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है लेकिन इस सेवा के प्रारंभ होने से यात्रा का समय करीब एक घंटे रह जाएगा। जबकि इमरजेंसी स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हवाई सेवा के जरिए सहायता मिल सकेगी। बताते चले देहरादून से मसूरी के बीच 5 सीटर जबकि शेष जगह पर 7 सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं देने वाला है। देहरादून से बागेश्वर नैनीताल और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन दिन में दो बार संचालित होगी जबकि मसूरी देहरादून हेली सेवा पहले माह में प्रतिदिन एक उड़ान भरेगी। हेली सेवा की शुरुआत से इन सभी क्षेत्रों की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर का आनंद लेने वाले पर्यटक यहां पर आसानी से पहुंच सकेंगे।