Uttarakhand Auto Vikram Fare: बढ़ने जा रहा है सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का किराया, रोडवेज बसों के साथ ही केमू, जीएमओयू, विक्रम, ऑटो, सिटी बसों, टैक्सी वाहनों में सफर होगा महंगा…
पहले से ही बढ़ती मंहगाई से जूझ रही राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की जेब का बोझ और अधिक बढ़ने जा रहा है। जी हां.. जल्द ही उत्तराखंड में रोडवेज बसों, विक्रम, ऑटो, सिटी बसों में सफर महंगा होने जा रहा है। बताया गया है कि इसके साथ ही टैक्सी, मैक्स, केमू, जीएमओयू की बसों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पश्चात गठित किराया निर्धारण कमेटी ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है। कियाया निर्धारण कमेटी द्वारा अब इस रिपोर्ट को जहां राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा वहीं उत्तराखण्ड रोडवेज प्रबंधन ने किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण को भेज भी दिया है। कुल मिलाकर अब गेंद राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) के पाले में है। एसटीए द्वारा ही किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगाकर यह तय किया जाएगा कि वाहनों का किराया प्रति किलोमीटर कितना बढेगा।
(Uttarakhand Auto Vikram Fare)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अपनी जेब कर ले टाइट, रोडवेज बसों का फिर से बढ़ेगा 30 फीसदी किराया
बताया गया है कि किराया निर्धारण कमेटी के साथ ही रोडवेज प्रबंधन की ओर से अपने प्रस्ताव/रिपोर्ट में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों के साथ ही वाहनों और स्पेयर पार्ट्स के दामों में बढ़ोतरी के चलते किराये की दरों में वृद्धि करने की सिफारिश की गई है। बता दें कि मार्च 2020 से उत्पन्न कोरोना संकट के चलते बीते दो वर्षों में राज्य परिवहन प्राधिकरण की कोई बैठक नहीं हो पाई है। जिस कारण सार्वजनिक परिवहन से संबंधित वाहनों के किराये का नया निर्धारण भी नहीं हों पाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड सरकार के आदेश पर बीते दिनों आरटीओ डीसी पठोई की अध्यक्षता में किराया निर्धारण कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने प्रस्तावित किराये की नई दरों का निर्धारण कर लिया है। जिसके बाद यह तय है कि आम जनता को जल्द ही महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कमेटी द्वारा तय की गई दरों के हिसाब से वाहनों का किराया करीब 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।(Uttarakhand Auto Vikram Fare)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब टाईट कर लीजिए अपनी जेब, बढ सकता है बस और टैक्सी का किराया