Patal bhuvneshwar cave pithoragarh: बाबा बागनाथ के दर्शन कर पाताल भुवनेश्वर के रवाना हुआ था श्रृद्धालुओं का दल, बीच रास्ते में ही हो गया हादसा…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओ का तांडव जारी है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां शिवरात्रि पर्व पर पाताल भुवनेश्वर जा रहे श्रृद्धालुओं से भरी एक ट्रेवलर बागेश्वर-पिथौरागढ़ मार्ग पर कलना बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे से जहां मौके पर चीख पुकार मच गई वहीं कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है जबकि अधिकांश यात्रियों को मामूली चोटें भी आई है। हालांकि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई अप्रिय खबर सामने नहीं आई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
(Patal bhuvneshwar cave pithoragarh)
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news today: रैलिंग से गिरकर व्यापारी की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस्कान संतों का एक दल इन दिनों दिल्ली से पहाड़ घूमने आया था। शनिवार को बाबा बागनाथ के दर्शनों के बाद ये सभी पाताल भुवनेश्वर गुफा घूमने जा रहा थे। बताया गया है कि जैसे इनका ट्रैवलर वाहन बागेश्वर- कांडा मार्ग स्थित कलना बैंड के पास तो एकाएक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना के मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और घायलों को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दिल्ली निवासी निकिता शर्मा पत्नी विकास, 32 वर्षीय आकांक्षा पत्नी रोशन का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। वहीं कई अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
(Patal bhuvneshwar cave pithoragarh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में महिला गई थी जंगल में घास काटने तभी घर में हो गया बड़ा हादसा