Devparyag Truck Accident today : टिहरी जिले के देवप्रयाग से चमोली जिले के गोपेश्वर की ओर जा रहा ट्रक हुआ हादसे का शिकार, दम्पति लापता, लगातार सर्च अभियान जारी…..
Devparyag Truck Accident today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति हो सकती है लेकिन इसके साथ ही कई बार जाने अंजाने में भी हादसे घटित हो जाते हैं जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो देते है जिससे हादसे घटित हो जाते है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले के देवप्रयाग से सामने आ रही है जहाँ पर बिसलेरी बोतलों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरा। जिसके बाद से ट्रक चालक अपनी पत्नी समेत लापता चल रहा है। पुलिस द्वारा दोनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए: हल्द्वानी के जवान उमेश नगरकोटी की गई जिंदगी दौड़ी शोक की लहर
Rishikesh Badrinath highway accident: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को नजीबाबाद निवासी 38 वर्षीय अजय बिसलेरी बोतल से भरे ट्रक आयशर नंबर UK08CB – 3646 को टिहरी जिले के देवप्रयाग ( बिहारगढ़ी) से चमोली जिले के गोपेश्वर की ओर लेकर जा रहा था। इस दौरान ट्रक चालक अजय के साथ उनकी पत्नी राजेश्वरी भी ट्रक मे स्वार थी। तभी जैसे ही ट्रक देवप्रयाग से 3 किलोमीटर दूर सैनिक होटल के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा जबकि ट्रक का आगे केबिन वाला हिस्सा नदी मे समा गया।जिसके चलते दोनों दम्पति लापता हो गए। तभी इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुँची पुलिस व SDRF की टीम ने लापता दम्पति की खोज शुरू कर दी है लेकिन सुबह से उनका कुछ पता नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की पत्नी की अगस्त्यमुनि मे दुकान थी। दोनों की खोजबीन के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।