Rudraprayag Kedarnath Highway tunnel collapse: उत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी, केदारनाथ हाइवे पर सुरंग पर गिरा मलबा, खतरे के निशान से ऊपर पहुंची अलकनंदा….
Rudraprayag Kedarnath Highway tunnel collapse
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां केदारनाथ हाईवे की रुद्रप्रयाग संगम पर स्थित 60 मीटर लंबी सुरंग बंद हो चुकी है। बीते गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते सुरंग पहाड़ी से आए मलबे और बोल्डरों ने सुरंग के बीच में एक बड़ा छेद कर दिया। जिसकी वजह से भारी मात्रा में मलबा सुरंग के अंदर भर चुका है। फिलहाल इस रास्ते से केदारनाथ जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। अभी यात्री और स्थानीय लोग बाईपास से आवाजाही कर रहे हैं। अब स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों को 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी फिलहाल सुरंग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
Kedarnath highway Tunnel News
आपको बता दें कि वर्ष 1952 में जिला मुख्यालय से केदार घाटी को यातायात सुविधा से जोड़ने हेतु इस सुरंग का निर्माण किया गया था। इसके साथ ही बद्रीनाथ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते अलकनंदा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है जो कि खतरे की निशान से ऊपर पहुंच गई है। आपको बता दें कि बेलनी पुल के नीचे शिव की मूर्ति भी जलमग्न हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने अलकनंदा नदी तट पर न जाने की अपील की है साथ ही अब नदी से सटे आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है।