Haldwani missing girls student बीते 19 जुलाई की सुबह अपने घरों से कालेज जाने की बात कहकर निकली थी दोनों छात्राएं, अभी तक कोई खबर नहीं, पुलिस के हाथ भी खाली….
Haldwani missing girls student उत्तराखण्ड में किशोरियों, युवतियों और विवाहित महिलाओं के एकाएक लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रही है। यह न केवल लापता लोगों के परिजनों को चिंतित कर रही है बल्कि समाज के अन्य लोगों की चिंता को भी बढ़ाने का काम कर रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां बीते 19 जुलाई को अपने अपने घरों से कालेज के लिए निकली दो छात्राएं अचानक लापता हो गई है। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं पहुंची तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब उन दोनों का कोई पता नहीं चला तो दोनों के परिजनों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्राओं की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जिसके बाद से पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई है परन्तु दोनों के मोबाइल बंद होने से उनको ढूंढ निकालना पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है। यही कारण है कि चार दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में शादी के 2 माह बाद प्यार में पागल हुई नवविवाहिता, ससुराल छोड़ प्रेमी संग रफूचक्कर
Uttarakhand missing girls nainital अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी तहसील के काठगोदाम और टीपीनगर कोतवाली क्षेत्र से दो छात्राएं एक ही दिन अर्थात बीते 19 जुलाई को अपने घरों से कालेज जाने की बात कहकर निकली थी । उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। दोनों छात्राएं न तो कालेज से अपने घर वापस लौटी और ना ही उन्होंने परिजनों को अपने बारे में कोई खबर ही दी। जिससे परिजनों का चिंतित होना लाजिमी है। चिंतित परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी बेटियों को ढूंढने की मांग की है। बताया गया है कि दोनों छात्राओं के मोबाइल बंद जा रहे हैं। जिस कारण पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर दोनों छात्राओं को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से नवविवाहिता हुई लापता, 20 दिन पहले हुई थी शादी, कहीं दिखे तो सूचित करें