Kathgodam ranibagh Amritpur road : हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत, दो लेन के निर्माण का कार्य तेज….
Kathgodam ranibagh Amritpur road: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है कि काठगोदाम रानी बाग और गुलाब घाटी क्षेत्र में जाम की स्थिति को देखते हुए लोगों की सहूलियत के लिए काठगोदाम बायपास मार्ग गौलापुल से अमृतपुर तक दो लेन के निर्माण कार्य की कवायद तेज हो गई है जिसके लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की राह होगी काफी सुगम, सड़क चौड़ीकरण को मिली हरी झंडी
Kathgodam Amritpur two lane road बता दें बीते शुक्रवार को नैनीताल जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने कैंप कार्यालय में सड़क निर्माण से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित कार्यों के प्रगति के बारे में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिसमें जिलाधिकारी ने गौला पुल काठगोदाम से अमृतपुर तक 3.5 किलोमीटर लंबाई के प्रस्तावित बाईपास सड़क निर्माण की प्रगति के संबंध में लोक निर्माण विभाग भवाली खंड के अधिशासी अभियंता से जानकारी लेते हुए सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण कार्य हेतु भूमि हस्तांतरण को प्राथमिकता से करते हुए कार्यवाही के निर्देश के साथ कहा कि निर्माण हेतु वन भूमि के प्रस्ताव से जो भी आपत्ति हुई है उसका विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आपत्तियों को शीघ्र प्रशासन को भेजा जाए।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे का होगा चौड़ीकरण हाईवे बनेगी डबल लेन सफर होगा बेहद आसान
इतना ही नहीं बल्कि हल्द्वानी नगर के अंतर्गत सड़क चौडीकरण के दौरान 13 चौराहों को जो चौड़ा किया गया है उन सभी चौराहों की शीघ्र ही फिनिशिंग करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को दिए हैं। इसके अलावा नैनीताल नगर के चौराहा के चौड़ीकरण कैंची धाम बाईपास रूसी बाईपास ड्रेनेज कार्य आदि की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि काठगोदाम रानीबाग और गुलाब घाटी क्षेत्र में जाम की स्थिति को दूर करने के लिए काठगोदाम बाईपास गौलापुल से अमृतपुर तक दो लेन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Good news: गढ़ कुमाऊं को जोड़ने वाला हाईवे होगा चौड़ा आसान होगी चमोली से हल्द्वानी की राह